वन मंत्री विजय शाह ने रोजगार को लेकर किया बड़ा ऐलान

 

भोपाल: नया साल मध्यप्रदेश के लिए सौगातें लेकर आया है।आने वाले दिनों में रोजगार के अवसर खुलने वाले है। शिवराज सरकार में वन मंत्री विजय शाह ने बड़ा ऐलान किया है कि 26 जनवरी के पहले प्रदेश के 5 नेशनल पार्कों में 5 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

दरअसल, नए साल पर शिवराज सरकार में वन मंत्री कुंवर विजय शाह सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क कर्माझिरी परिक्षेत्र में नवीन कुम्भापानी-टिकाड़ी बफर मार्ग का शुभारंभ करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि ‘बफर में सफर” परियोजना में सफारी मार्ग की शुरूआत होने से पेंच के कर्माझिरी गेट पहुँचने वाले पर्यटक दिन-रात की सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे।वन विभाग स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की तलाश में कोर एरिया के साथ ही बफर क्षेत्र में भी पर्यटन गतिविधि संचालित कर रोजगार उपलब्ध करवायेगा।

वन मंत्री कुंवर शाह ने कहा कि 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस  के पहले मध्यप्रदेश के 5 नेशनल पार्कों में 5 हजार लोगों को किसी ना किसी तरीके से रोजगार से जोड़ा जाएगा। इससे गरीब आदिवासी के अधिकारियों का हनन नहीं होगा बल्कि वन अधिकार सुरक्षित रखेंगे।पहले की तरह वे वनोपज एकत्रित कर सकेंगे, जानवर को वनों में चरा सकेंगे। स्थानीय लोगों को गाइड, जिप्सी ड्रायवर के तौर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

वही उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि  कर्माझिरी की शांताबाई, जो अपने घर में ही होटल संचालित कर आज बेहतर जीवन-यापन कर रही हैं, वैसे ही अन्य ग्रामीण भी रोजगार सृजन की पहल में सक्रिय रूप से सहभागी होकर होटल, सफारी वाहन संचालन की गतिविधियों के साथ गाइड के रूप में सेवा देकर टाइगर रिजर्व से जुड़ें।


Popular posts
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image